boltBREAKING NEWS

दिन दहाड़े व्यापारी से 35 लाख रुपए की डकैती

दिन दहाड़े व्यापारी से 35 लाख रुपए की डकैती

 सीकर / जिले के लक्ष्मणगढ़ में शुक्रवार को दिन दहाड़े व्यापारी से35 लाख रुपए छीन लिए। यहां अनाज गोदाम स्थित सांवरमल रतनलाल फर्म से व्यापारी रतनलाल का पोता अंकित दुकानदारी की राशि तीन थैलों में रखकर घर जा रहा था।  पिता व चाचा बचाने आए तो उन पर भी धावा बोल दिया। घटना में हेलमेट पहने होने पर भी अंकित गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है।  नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 asp  देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि डकैत सफेद रंग की कार में आए थे। पीडि़तों के अनुसार अंकित रुपये लेकर रवाना हुआ तो सुरेका भवन के पास वे नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे। जहां से अंकित के गुजरते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। उससे रुपयों से भरे तीनों बैग छीन लिए। इसी बीच दुकान से उसके पिता रवि व प्रमोद बचाने आए तो डकैतों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर नजदीकी लोग पहुंचते उससे पहले ही डकैत रुपये लेकर फरार हो गए। घटना में अंकित को गहरी चोट लगने पर नजदीकी लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक श्रणव कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद सीकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा भी वहां पहुंच गए।